अमृतम्-2024 में 240 प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान
भीलवाड़ा। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फॉरम भीलवाड़ा द्वारा प्रदेश स्तरीय माहेश्वरी प्रतिभा सम्मान समारोह *अमृतम् 2024* में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट 240 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें मुंबई से फेम मोटीवेटर हितेश काबरा केरियर में नौकरी की बजाय व्यवसाय को प्राथमिकता कैसे दी जाए, पर विद्यार्थियों व अभिभावकों से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही अमृतम् 2024 प्रतिभावान सम्मान समारोह में माहेश्वरी समाज के अखिल भारतीय माहेशवरी महासभा के सभापति संदीप काबरा (जोधपुर) 17 अगस्त शनिवार को भीलवाड़ा शिरकत करेंगे, वह टाउन हॉल में आयोजित होने वाले साय 4 बजे कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रदेश सभा अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि भीलवाड़ा में प्रदेश के 9 जिलों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा। सम्मान के लिए 240 रजिस्ट्रेशन हुए है।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश मंत्री रामगोपाल सोमानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी, प्रदीप लाठी, सीए सुनील सोमानी, डॉक्टर प्रशांत अगल, निशा सोनी, कल्पना सोमानी, साक्षी आगाल, मधु देवपुरा, महेश देवपुरा, ललित पोरवाल ,आलोक सोमानी उपस्थित थे।