राज्य निर्यात पुरस्कार 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रण

X
By - vijay |20 Nov 2025 6:48 PM IST
भीलवाड़ा, । राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफोरमेंस के आधार पर चयनित करने एवं पुरस्कृत करने के उद्देश्य से राजस्थान निर्यात संवर्द्धधन नीति-2024 के तहत राज्य निर्यात पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, के.के.मीना ने बताया कि आवेदन अवधि 06 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। राज्य निर्यात पुरस्कार की जानकारी एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट http://industries.rajasthan.gov.in/icom/#/home/dptHome पर एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, में उपलब्ध है।
आवेदनकर्ता इकाई वित्तीय वर्ष 2024-25 के आवेदन पत्र का प्रिन्ट लेकर पूरी तरह भरे गए आवेदन पत्र को मूल ही मय संलग्नक कार्यालय में उक्त अवधि तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
Next Story
