सीए क्रिकेट लीग 2025, टीम संगम रॉयल बनाम टीम श्रीराम क्लब के बीच फाइनल का महामुकाबला कल
भीलवाड़ा, BHN दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सीए क्रिकेट लीग 2025 के चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इन रोमांचक मैचों में खिलाड़ियों ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खराब मौसम के बावजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए संयोजक सीए नरेश जागेटिया और दिनेश आगाल सहित अक्षय सोडानी, दिनेश सुथार, नवीन वागरेचा, मोहित लड्ढा, नवीन कोगटा, नवनीत तोतला और भंवर माली का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आज के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 15-15 ओवर के खेले गए।
साथ ही अध्यक्ष काबरा ने बताया कि फाइनल मुकाबला 14 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे सुखाड़िया स्टेडियम, भीलवाड़ा में खेला जाएगा। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडिशनल एस.पी. भीलवाडा पारस जी जैन, इनकम टैक्स ऑफिसर दिलीप जी राठोड़ एवं अंकित जी अग्रवाल, उद्योगपति महावीर जी चौधरी, नितिन स्पिनर से दिनेश जी नोलखा एवं आर.सी.एम. से त्रिलोक जी छाबड़ा होंगे | कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान विजेताओं का पुरुस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा | आईसीएआई की यह क्रिकेट लीग न केवल खेल का उत्सव है, बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच खेल भावना और आपसी सहयोग को भी बढ़ावा देती है।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम संगम रॉयल और टीम सहदेव क्रूज़र्स आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर टीम संगम रॉयल ने फील्डिंग का निर्णय लिया। टीम सहदेव क्रूज़र्स ने 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम संगम रॉयल ने 14.1 ओवर में 3 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में सीए अशोक बोहरा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार मिला, जबकि सीए प्रकाश नुवाल को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया।
दूसरे सेमीफाइनल में टीम श्रीराम क्लब और टीम जैनम फेब के बीच मुकाबला हुआ। टीम जैनम फेब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बनाए। टीम श्रीराम क्लब ने इस लक्ष्य को 12.3 ओवर में 5 विकेट से हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। इस मैच में सीए जितेंद्र शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया, जबकि टीम जैनम फेब के सीए नवीन कोगटा को बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया।