सीए स्पोर्ट्स महोत्सव 2025 के अंतर्गत महिला सीए सदस्यों की बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

सीए स्पोर्ट्स महोत्सव 2025 के अंतर्गत महिला सीए सदस्यों की बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
X

भीलवाड़ा । दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सहयोग से चल रहे “सीए स्पोर्ट्स महोत्सव 2025” के अंतर्गत रविवार को महिला सीए सदस्यों हेतु बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महेश स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया।

शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 3 टीमों के मध्य 5 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने जानकारी दी कि सीए दमयंती लोहिया, शिवानी सेठिया, अंतिमा झंवर, आकांक्षा जागेटिया, नेहा काबरा एवं अदिति गगरानी की टीम विजेता रही, वहीं सीए सुनीता तोषनीवाल, सरिता बाहेती, पूजा झंवर, सुजल गट्टानी एवं प्रज्ञा झंवर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट बल्लेबाज सीए सुनीता तोषनीवाल, बेस्ट गेंदबाज सीए प्रमिला सोमानी एवं प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट सीए दमयंती लोहिया को घोषित किया गया।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीए विशेष अग्रवाल विजेता घोषित

शाखा उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार ने बताया कि पटेल नगर स्थित शाखा परिसर में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीए विशेष अग्रवाल विजेता एवं सीए पुनीत सोनी उपविजेता रहे। शाखा द्वारा आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु के सीए सदस्यों के लिए बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून सोमवार को एवं बॉक्स फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 24 जून को महेश स्पोर्ट्स अकादमी में किया जाएगा।

Tags

Next Story