“फैमिली गरबा डांडिया रास 2025” का गुरूवार को होगा आगाज

X
By - bhilwara halchal |24 Sept 2025 8:06 PM IST
भीलवाड़ा। श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसिय “फैमिली गरबा डांडिया रास 2025” का भव्य आगाज़ गुरूवार से होने जा रहा है। यह आयोजन 25, 26 व 27 सितम्बर को रंगारंग प्रस्तुतियों और जोशीले माहौल के साथ शहरवासियों को झूमने पर मजबूर करेगा। हर शाम गरबा की थाप, डांडिया की गूँज और लाइव म्यूजिक की धुन पर पूरा शहर एक साथ नृत्यमय होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक आशा डाड, महिला अध्यक्ष रीना डाड, समन्वयक सुधा चंडाक, मंत्री अनिता सोमानी व नारायण लाहोटी, अध्यक्ष संदीप लड्डा, गरबा इंचार्ज उषा कचोलिया एवं अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहेगा। समिति परिवार ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ नृत्य और मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का भी एक माध्यम है।
Next Story
