अरुणोदय 2025: सहयोगियों का सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुति, तैयारियां ज़ोरों पर

भीलवाड़ा। संस्कारों की अलख जगाते हुए श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से अंबेडकर नगर में संचालित गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू समाज छात्रावास अपना द्वितीय वार्षिक उत्सव "अरुणोदय 2025: नई सुबह का आमंत्रण" मनाने जा रहा है। यह उत्सव घुमंतू समाज के बालकों के जीवन में शिक्षा और संस्कारों से आए क्रांतिकारी बदलाव को दर्शाएगा। प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर एवं सचिव रवींद्र मानसिंहका ने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को सायंकाल 4:15 बजे से तेरा पंथनगर रेलवे पटरी के पास आदर्श विद्या मंदिर, अंबेडकर नगर, डालडा मिल के सामने, काशीपुरी रोड, भीलवाड़ा में आयोजित होगा।

सचिव रवींद्र मानसिंहका ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में छात्रावास के इस प्रेरणादायक पहल में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं और समाजसेवियों का सम्मान बालकों की ओर से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। घुमंतू समाज के ये नन्हे-मुन्ने बालक, जो पिछले तीन वर्षों से छात्रावास में रहकर एक नया जीवन जी रहे हैं, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वार्षिक उत्सव में बालकों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नाटक, योग और जिमनास्टिक, महाराणा प्रताप का नाटक सरस्वती वंदना आदि की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इन प्रस्तुतियों में उनके जीवन शैली में आए अद्भुत और प्रेरणादायक परिवर्तन की झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हनुमान सिंह उपस्थित रहेंगे और स्वामी अच्युतानंद का आशीर्वचन प्राप्त होगा। छात्रावास अध्यक्ष गणेश सुथार एवं सचिव विशाल गुरुजी ने बताया कि यह छात्रावास सपेरे, बंजारा, कंजर, गाडोलिया, कालबेलिया और अन्य घुमंतू समाज के लगभग 28 बालकों (आयु 7 से 12 वर्ष) को नियमित शिक्षण, उत्तम भोजन, रहन-सहन की बेहतर व्यवस्था और उच्च संस्कारों से पोषित कर रहा है। आयोजकों का मानना है कि यह उत्सव समाज को यह संदेश देगा कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर किस प्रकार वंचित तबके के बच्चे भी मुख्यधारा में शामिल होकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू समाज छात्रावास प्रबंधन ने सभी नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को सपरिवार इस विशेष अवसर पर पधारने के लिए सादर आमंत्रित किया है। उपस्थित लोगों का सान्निध्य इन नेक बालकों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उनके भविष्य को और भी उज्जवल बनाने में सहायक होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में गणेश सुथार, विशाल गुरुजी, रामनाथ योगी, भागचंद झांझावत, हितेश मल्होत्रा, राजकुमार मलावत और अशोक चौहान सहित कई कार्यकर्ता ज़ोरों से जूटे हुए हैं।

Tags

Next Story