भीलवाड़ा महोत्सव-2025 में मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित
X
भीलवाडा । ’वस्त्रनगरी’ के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले में जिला प्रशासन द्वारा 7 से 9 फरवरी 2025 तक भीलवाड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के तहत 9 फरवरी 2025 को मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कलक्टर ने यह जानकारी देकर बताया कि मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 8 फरवरी को सुबह 11 बजे तक अपने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), भीलवाड़ा कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
Next Story