सिंधुपति ग्रुप द्वारा धूमधाम से मनाया सिंधी तिजड़ी महोत्सव 2025

भीलवाड़ा। सिंधुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) सिंधुपति महिला मण्डल भीलवाड़ा द्वारा सिंधु भवन ज्योति नगर मे सिंधीयत बचायो, सिंधी गालहयो सिंधी सीखो के तहत सिंधी तिजड़ी महोत्सव 2025 का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया के संस्था द्वारा पिछले 13 सालो से सिंधी समाज की महिलाओ व बालिकाओ के लिए सिंधी तिजड़ी महोत्सव का विशेष आयोजन किया जा रहा है करवा चौथ की तरह ही सिंधी समाज की महिलाये सिंधी तिजड़ी का व्रत अपने पति की लम्बी आयु व अपने परिवार के स्वास्थ्य की कामना के लिये करती है इस आयोजन मे महिलाओ व बालिकाओ के लिये सिंधी बोली भाषा व संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ साथ कई प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया हैं जिनमे दुल्हन मेकअप, मेहंदी , सवाल जवाब, वन मिनिट गेम, डांस , सिंधी डांडिया आदि कई प्रतियोगिताये रखी गई जिनमे कई महिलाओ व बालिकाओं ने भाग ले कर आनंद उठाया एवं तिजड़ी माता रानी का जयकारा लगाया

फतन दास लालवानी द्वारा प्रतियोगिताओ के लिये विशेष पुरस्कार दे कर सहयोग किया एवं प्रेम मोतियानी द्वारा महिलाओ के मनोरंजन के लिये नेल आर्ट पेंट डिजाइनर, सेल्फी पॉइंट, बेलून सजावट आदि का सहयोग किया

आयोजन का शुभारम्भ वर्षा आहूजा, भगवती आडवाणी चित्रा बदलानी ने तिजड़ी माता रानी व भगवान झूलेलाल साहिब की प्रतिमा आगे दीप प्रजल्लित कर किया

मंच संचालन दीपू सभनाणी ने किया ।

दीपक खूबवानी ,प्रदीप सावलानी, जीतेन्द्र पोपटानी को मुख्य जाज के रूप मे नियुक्त किया गया

अंत मे प्रतियोगिताओ मे विजेता रही महिलाओ व बालिकाओ को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया करण पल्लव अरदास कर पूरे विश्व की मंगल कामना के लिये तिजड़ी माता रानी से प्रार्थना की गई

इस आयोजन मे दया लालवानी, लता सभनाणी, अंजलि हेमनाणी, महक खूबवानी, मीनाक्षी भागवानी, गीत माखीजा, विनीता करवानी, निशा बजाज, चित्रा लोहानी, प्रियांशी मोतियानी, कविता त्रिलोकानी, शिखा लधानी, नेहा लालवानी, रेखा सिंधी, जया धनकानी, रिद्वी कृपलानी,कोमल देवनानी, वर्षा आडवाणी, कविता टेकचंदानी, सुशीला पारवानी,मन्नत आसनानी, टीना इसरानी आदि कई महिलाओ ने सहयोग किया

Next Story