करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव भाणुजा को मिला छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2025

करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव भाणुजा को मिला छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2025
X

भीलवाड़ा (कैलाश शर्मा)। करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव जगदीश सिंह भाणुजा को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म ऑर्गनाइजेशन द्वारा मुंबई के मलाड स्थित एस ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, गणपत जी कोठारी सहित देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने समारोह में शिरकत की।

जगदीश सिंह भाणुजा ने पिछले 20 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए न केवल राजपूत समाज, बल्कि सर्व समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।

पुरस्कार प्राप्ति के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए भाणुजा ने कहा, "समाज सेवा ही सर्वोपरि है और मैं सदैव सर्व समाज के लिए कार्य करता रहूंगा। इस सम्मान से मुझे और अधिक प्रोत्साहन मिला है और मैं आगे भी समाज के लिए कार्य करता रहूंगा।"

Tags

Next Story