भीलवाड़ा: राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित 2,02,826 प्रकरण निपटाए, करोड़ों रुपए के अवार्ड पारित

भीलवाड़ा BHN राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को जिले में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरण दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक, एमएसीटी, चेक-अनादरन, श्रम, बैंक रिकवरी, उपभोक्ता और राजस्व लोक अदालत में रखे गए।
प्रकरणों का निस्तारण
प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बताया कि जिले में कुल 2,36,715 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय जैन के मार्गदर्शन और सुझावों के तहत 2,02,826 प्रकरणों को लोक अदालत की भावना के अनुरूप निपटाया गया।
* राजीनामा से निपटाए गए प्रकरण- 18,8953 प्री-लिटिगेशन मामले।
* न्यायालय में लंबित प्रकरण -23,499 में से 13,893 प्रकरण निपटाए गए।
* पारित अवार्ड राशि -प्री-लिटिगेशन में कुल 30 करोड़ 95 लाख 45 हजार 498 रुपए, मुकदमा पूर्व प्रकरणों में 27 करोड़ 23 लाख 49 हजार 670 रुपए।
विशेष पहल और लाभ
लोक अदालत की 20 बैंचों के माध्यम से न्यायिक अधिकारी, राजस्व अधिकारी और अनुभवी अधिवक्ता ने पक्षकारों को समझाईश देकर समझौते और राजीनामा करवाए।
* बैंक, बीएसएनएल, बिजली और अन्य वित्तीय संस्थाओं के रिकवरी प्रकरणों में मूल राशि से कम राशि पर समझौता कर लाभ पहुंचाया गया।
* विद्युत विभाग ने बिजली बिलों में छुट और अन्य लाभ प्रदान कर उपभोक्ताओं को राहत दी।
* मुकदमा पूर्व स्तर पर ही त्वरित निपटान से पक्षकारों को बिना अतिरिक्त खर्च और समय बर्बाद किए लाभ मिला।
