नृसिंह मन्दिर हमीरगढ़ में 21 को मनाएंगे गुरु पूर्णिमा महोत्सव
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ में श्री नृसिंह मन्दिर हमीरगढ़ के महन्त श्री रामसागरदास जी महाराज (अध्यक्ष-श्री विरक्त मेवाड़ संत संगठन सेवा संस्थान) के पावन सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जायेगा। नृसिंह मन्दिर समिति प्रवक्ता गोपाल टेलर ने बताया कि नगरपालिका हमीरगढ़ के श्री रामलीला मैदान में 20 जुलाई को रात्रि जागरण होगा, 21 जुलाई को नृसिंह मन्दिर प्रातः 8 बजे गुरुगादी पूजन, 9 बजे गुरु पूजन व आशीर्वाद व दोपहर 12 बजे भोजन प्रसाद का कार्यक्रम होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरु भक्त व शिष्य मण्डल सभी तैयारीयो में लगे हुए है।
Next Story