स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 21 को

भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था (रजि.) के तत्वावधान में प्रथम प्रदेश स्तरीय विशिष्ठ प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 21 जुलाई रविवार को शिक्षा नगरी सीकर में आयोजित किया जा रहा है ।

यह जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य दिलीप सोनी ने बताया की सीकर स्थित प्रधान जी का जाव के सभागार में 21जुलाई को दोपहर 1.30 बजे समाज के युवा सांसद राजेश वर्मा के मुख्य आथित्य, समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद तोषावड की अध्यक्षता ,सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी मैढ़ रत्न से सम्मानित शिक्षाविद् श्रीमती विद्योतमा वर्मा एवं समाज के महामंत्री बजरंग लाल झींगा एवं कोषाध्यक्ष राज कुमार कुल्थिया के विशिष्ट आथित्य में होगा ।समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ जितेन्द्र सोनी मुख्य वक्ता होंगे ।

राजस्थान प्रदेश मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवीण मैंढ़ ने बताया कि समारोह में समाज की 200 विशिष्ठ प्रतिभाएं जिन्होंने वर्ष 2024 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं अथवा 12वीं कक्षा में 90% अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।

सोनी ने बताया की समारोह में कक्षा 12वीं बोर्ड में मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सुश्री प्राची सोनी व दसवीं बोर्ड में कुमारी एकता सोनी 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रेष्ठतम स्थान प्राप्त दोनों बालिकाओं का विशेष सम्मान किया जाएगा। समारोह में भीलवाड़ा, शाहपुरा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़ उदयपुर सलूंबर राजसमंद आदि जिलों की 35के लगभग प्रतिभाएं सम्मिलित होगी ।

शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी मैढ़ ने समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के व्यक्तिगत उपस्थित होने की अपील की है । साथ ही विद्यार्थी अपनी एक पासपोर्ट साइज की फोटो एवं वर्ष 2024 की अंक तालिका की छाया प्रति साथ लेकर आवे ताकि पूर्व में पंजीकृत विद्यार्थियों की पुष्टि हो सके ।

Next Story