आकोला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 को

By - मदन लाल वैष्णव |19 July 2024 2:08 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) स्थानीय ग्राम आकोला बनास नदी के किनारे स्थित शिवालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई रविवार को आयोजित होगा।
महंत श्री रामसनेही दास जी महाराज ने बताया कि 21 जुलाई रविवार प्रातः 7:15 बजे से 10:30 बजे तक हवन एवं पाठ व 11:00 बजे प्रवचन व 11:30 बजे गुरू पूजा तथा महाप्रसादी दोपहर 12 :15 बजे होगा।
Next Story
