जगद्गुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव पर मूर्ति स्थापना व भव्य शोभायात्रा 21 को

जगद्गुरु  रामानंदाचार्य  के जन्मोत्सव पर मूर्ति स्थापना व भव्य शोभायात्रा 21 को
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज के 725 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष पर मूर्ति स्थापना व भव्य शोभायात्रा 21 जनवरी को निकाली जाएगी, इसको लेकर शुक्रवार सायं सिद्ध बली हनुमान जी मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया । वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान भीलवाड़ा अध्यक्ष लादू लाल लुहारिया ने बताया कि जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज की जन्मोत्सव 21 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी, इस दिन देवादास जी की बगीची, सिद्धबली हनुमान जी महाराज मंदिर में रामानंदाचार्य जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी तथा शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर आज शुक्रवार सायं को मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया । संत रामसागर दास महाराज, जोगेश्वर दास, लादूराम लुहारिया के सानिध्य में वैष्णव समाज की रामानंदाचार्य जन्मोत्सव के उपलक्ष में मीटिंग का आयोजन रखा गया, इसमें संपूर्ण शोभायात्रा मार्ग एवं कार्यक्रम व्यवस्था हेतु कार्यक्रम हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया, कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । 20 जनवरी को प्रातः 7:15 बजे हवन पूजन तथा रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा । वही 21 जनवरी को अल सुबह प्रातः 5:15 बजे मूर्ति की स्थापना होगी, प्राप्त 9:15 बजे शोभायात्रा जो दूदाधारी गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर सांगानेरी गेट, श्री गेस्ट हाउस, महाराणा टॉकीज, सूचना केंद्र, गोल प्याऊ चौराया, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्री चौराहा, परशुराम सर्किल, गणेश मंदिर रोडवेज बस स्टैंड, गायत्री शक्तिपीठ मंदिर से होते हुए सिद्ध बली हनुमान जी मंदिर में पहुंचेगी । वही दोपहर 2:15 बजे महा आरती होगी तथा दोपहर 2.30 बजे संतों का प्रवचन होगा, तथा सायं 4:00 बजे प्रसादी का वितरण होगा । इस दौरान शंभूदास बापूनगर , सत्यनारायण वैष्णव बापू नगर, लादूराम आटूण, शंभू वैष्णव सांगानेर, कैलाश वैष्णव उपरेडा, मुकेश वैष्णव महुआ, केदार वैष्णव रिछड़ा, शंकर वैष्णव देवा खेड़ा, संपत्त वैष्णव आजाद नगर, शांतिलाल खेमाना, माधव दास रेह, शंकर दास कोटडी, गोपाल निरंजन, गोवर्धनदास सोपूरा, केदार वैष्णव काचरिया, महावीर पतंजलि, सत्यनारायण वैष्णव सरदार जी का खेड़ा, ओम वैष्णव चंद्रशेखर, नंददास पुर, लखन वैष्णव भादू, करण वैष्णव भीलवाड़ा, दीपक वैष्णव आमेट, राहुल वैष्णव कुंवाडा, दिनेश वैष्णव पालड़ी, सत्यनारायण वैष्णव रमा विहार, गोपाल वैष्णव दरीबा, महावीर वैष्णव सिक्योरिटी, मनोज वैष्णव, बलराम वैष्णव ककरोलिया माफी, प्रकाश वैष्णव गंगालास, संपत वैष्णव पालड़ी, मनोज वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।।

Next Story