दशहरे पर बांसड़ा ग्राम में होगा 21 फीट रावण दहन, तैयारियाँ पूर्ण
भीलवाड़ा। बांसड़ा ग्राम में हर वर्ष की भाँति इस बार भी दशहरा हर्षोल्लास के साथ 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। रावण दहन को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 21 फीट ऊँचे रावण का पुतला जलाया जाएगा। इसके साथ ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी और स्थानीय अखाड़ा के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रावण का मुखौटा भीलवाड़ा से मंगवाया गया है, जिसे बनाने में ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा है।
कार्यक्रम के तहत चारभुजा मंदिर से बैवान के साथ राम, लक्ष्मण और हनुमान की झाँकी निकाली जाएगी, जो पूरे गाँव में भ्रमण करेगी।
रावण दहन आयोजन में ग्राम के कई लोगों का सक्रिय सहयोग रहा, जिनमें लाल सिंह, सम्पत गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, मदन कुमावत, कालू गुर्जर, राजेंद्र सिंह, रतन सालवी, राजू सालवी, नारायण गुर्जर, शिव कुमार गुर्जर आदि का विशेष योगदान रहा।
ग्रामवासी उत्सव को लेकर उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
