नौगावां सांवलिया सेठ के पास विराजेगा 'शिव परिवार', 21 लाख की लागत से बनेगा चबूतरा मंदिर

भीलवाड़ा । ​नौगावां माधव गोशाला स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के पास जल्द ही शिव पंचायत की प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इस भव्य नवनिर्माण के लिए 3 नवंबर को सुबह 7:00 नींव खोदी जाएगी और 9.30 बजे नींव का मुहूर्त रखा गया है। ​यह चबूतरानुमा मंदिर 21 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जिसके पिलर पर विश्व प्रसिद्ध जैसलमेर का पत्थर लगाया जाएगा। वहीं फर्श के लिए राजसमंद के मार्बल पत्थर का उपयोग किया जाएगा। आगामी चार महीनों में यह 18 गुणा 18 साइज का चबूतरानुमा मंदिर तैयार होते ही शिव पंचायत की प्रतिष्ठा कराई जाएगी।

​ओंकारेश्वर से आ रही शिव प्रतिमा, अष्टधातु की मूर्तियां भीलवाड़ा पहुंची

​मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली मुख्य शिव प्रतिमा मध्यप्रदेश के औंकारेश्वर से मंगवाई जा रही है, जो सवा फीट ऊंची होगी।

​माता पार्वती, गणेशजी, कार्तिकेयजी और नंदी की प्रतिमाएं अष्टधातु की होंगी। सांवलिया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद सोडानी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से बनकर आईं यह चारों प्रतिमाएं 13-13 इंच की हैं और भीलवाड़ा पहुंच चुकी हैं। मंदिर के सामने गरुड़ देव की प्रतिमा की भी प्रतिष्ठा की जाएगी। इस चबूतरानुमा मंदिर का निर्माण कार्य स्थानीय कारीगरों द्वारा शुरू किया जाएगा।

​पोशाक और पूजा सामग्री के लिए बनेगा विशेष कक्ष

​सांवलिया सेठ मंदिर और शिव पंचायत को धारण कराने वाली पोशाक, पूजा सामग्री और भगवान से जुड़ी विशेष सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए मंदिर के पास 10 गुणा 12 साइज का एक विशेष कक्ष भी बनाया जाएगा। गत दिनों मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक दामोदर प्रसाद अग्रवाल व अध्यक्ष गोविंद सोडानी की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से इस नवनिर्माण का निर्णय लिया गया। बैठक में कैलाश डाड, हेमंत शर्मा, भंवर लाल दरगढ़, सुनील नवाल मौजूद रहे।

​भक्तों के लिए बनेगा विशाल विश्राम हॉल

​गोशाला परिसर में आने वाले भक्तों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है। भक्तों के विश्राम के लिए मंदिर के पास 60 गुणा 50 साइज का टिनशेड वाला हॉल बनाकर कुर्सियां लगाई जाएंगी। चौकीदार के लिए कमरा भी बनाया गया।

Next Story