विशेष अभियान- 149 पुलिसकर्मियों पर 53 स्थानों पर दी दबिश, 120 अपराधी पकड़े

भीलवाड़ा बीएचएन । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से चलाये गये विशेष अभियान के तहत 149 पुलिसकर्मियों ने 53 स्थानों पर दबिशें देकर 120 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चार प्रकरण भी दर्ज किये गये हैं।
एसपी ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में संपत्ति संबंधि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, अवैध हथियार, कारतूस, एनडीपीएस सहित अन्य प्रकरणों में वांछित अपिराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसी के तहत पुलिस ने 53 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से की गई ताकि बदमाश एक-दूसरे को सतर्क नहीं कर पाये। इस दौरान आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 120 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चार प्रकरण दर्ज किये गये। जिले में एनडीपीएस एक्ट के चार केस दर्ज कर 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आम्र्स एक्ट के तहत एक कार्रवाई की गई। 31 स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंट, चार एचएस, हार्डकोर, जघन्य अपराधों में वांछित दो, सामान्य मामलों में वांछित सात, जबकि 71असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उधर, विभिन्न पुलिस थानों ने गिरफ्तार आरोपितों को कलेक्ट्रेट परिसर ले गई, जहां संबंधित कोर्ट में आरोपितों को पेश किया गया। इसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़भाड़ बनी रही।
