जलझूलनी एकादशी पर भीलवाड़ा जिले भर में बरसे मेघ, खारी उफान पर रास्ता अवरुद्ध

जलझूलनी एकादशी पर भीलवाड़ा जिले भर में बरसे मेघ,  खारी उफान पर रास्ता अवरुद्ध
X

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। जलझूलनी एकादशी के मौके पर बुधवार को भीलवाड़ा सहित जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। लोग कहते नजर आए कि आज इंद्रदेव भी खुशियां और भगवान को स्नान करने खुद आए हैं वर्षा से मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने एकादशी पर्व का आनंद और उमंग के साथ लिया।

भीलवाड़ा शहर में सुबह हल्की बूंदाबांदी से शुरुआत हुई, जबकि दोपहर बाद लगातार बरसात होती रही। कुछ समय के लिए तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों तक बारिश का यह दौर यूं ही बना रहेगा।

बारिश के चलते नदियों और बांधों में पानी की आवक तेज हो गई। कोठारी नदी में लगातार बहाव रहने से मेजा बांध का जलस्तर 19 फीट से ऊपर पहुंच गया है। तीसरे दिन भी पानी की तेज आवक जारी रहने से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उधर, खारी नदी का जलस्तर भी बढ़ने से गुलाबपुरा-विजयनगर मार्ग पर पानी आ गया और यातायात रोकने के लिए दोनों ओर अवरोध लगाए गए।

कोटड़ी कस्बे में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी रहा, लेकिन इसके बावजूद चारभुजा जी के जलझूलनी महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं मांडलगढ़, बिजौलिया, आसींद, शाहपुरा और गुलाबपुरा क्षेत्र में भी अच्छी बारिश दर्ज हुई, जिससे किसानों और आमजन में खुशी का माहौल है।

बरसात से खरीफ की फसलों को विशेष लाभ मिलेगा। खेतों में नमी बढ़ने से मक्का, सोयाबीन और मूंग जैसी फसलों को मजबूती मिलेगी। वहीं जिन किसानों ने देर से बुवाई की है, उन्हें भी बारिश से राहत मिली है। गांवों में तालाब, जोहड़ और छोटे बांध लबालब होने से आने वाले दिनों में पेयजल संकट भी कम होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने इस सप्ताह जिले में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा और तापमान में और गिरावट होगी।


Next Story