बनकाखेड़ा में विशाल रक्तदान शिवर 22 को

By - मदन लाल वैष्णव |11 Jun 2024 11:47 AM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 22 जून को किया जाएगा । आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 जून शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में रक्त वीर रक्तदान करेंगे, रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजन किया जाएगा । श्री चारभुजा सेवा समिति समस्त ग्राम वासी बनकाखेड़ा, सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा, समस्त भक्तगण श्री मोचड़िया का मंड देवनारायण के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।।
Next Story
