प्रतिभावान छात्रा सम्मान- 22 बेटियों को नवाजा

प्रतिभावान छात्रा सम्मान-  22 बेटियों को नवाजा
X

भीलवाड़ा - कोहिनूर सेवा समिति पुर इकाई के तत्वधान में गांधी जयंति के सुअवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौरी मोहल्ला पर प्रतिभावान छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल शर्मा (यश प्रॉपर्टीज एंड बिल्डर्स) थे वही अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा व्यास ने की विशिष्ट अतिथि शहर अध्यक्ष डॉ उषा अग्रवाल, राजेश पाटनी व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार बंसल थे, सर्वप्रथम समस्त अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, शाल ओड़ाकर सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर किया गया, वहीं विद्यालय की ही बालिकाओं द्वारा बेहतरीन राजस्थानी नृत्य ’’खम्मा घणी खम्मा घणी राठोडा ने खम्मा घणी, मनडे रा मोर नाचेसा रजपूता ने खमा घणी.. प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगीन कर दिया. प्रसिद्ध गीतकार पंडित मुरलीधर व्यास ने मायड़ भाषा का राजस्थानी गीत.. चाल फुलिया गांव चाला धोली पाग फेर चालाष्प्रस्तुत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया, समिति के ब्लाक महासचिव कवि गोपाल टेलर ने बेटी के कोमल हृदय को छूते हुए --जब भी किसी के घर में आती है बेटियां चारों तरफ खुशहाली लाती है बेटियां’’ पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया, वही कवि योगेश दाधीच ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर कविता पाठ किया, तथा गोविंद वल्लभ व्यास ने महात्मा गांधी के चरित्र को चित्रण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने किया. कार्यक्रम में नेशनल लेवल पर कुश्ती व जूडो- कराटे में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली 17 से 19 आयु वर्ग की 12 व अनुशासन प्रबंधन में 10 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो ऊपरना भेटकर नवाजा गया यथा--सुमन गुर्जर, नेहा जाट हिमांशी बिश्नोई, ममता माली, नैना माली, प्रियंका बिश्नोई, लीला जाट, लक्ष्मी जाट, सेजल गुर्जर, हंसा कुमावत, प्रियंका माली, रानू विश्नोई वही अनुशासन में सानिया बानो, मंजू माली, आरती तेली, अश्विनी मेघवाल, अलीशा बानो, रश्मि सैनी, खुशी प्रजापत, फातिमा जारा खान, नैना माली, तथा ललिता विश्नोई, कार्यक्रम में पंडित मुरलीधर व्यास, कन्हैयालाल पाराशर, पंकज पालोड, श्रवण सेन, घीसु लाल खोईवाल, सोहनलाल बैरवा, मंजुला कोठारी, देवी लाल मारू, मूल शंकर भारद्वाज, राधा शर्मा मेजा, मीना सोनी, पिंकी शर्मा, साधना शर्मा उपस्थित थी. अंत में ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु लाल खोईवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Next Story