साढ़े तीन किमी की सड़क का कार्य 22 महीने बाद भी नही हो पाया

साढ़े तीन किमी की सड़क का कार्य 22 महीने बाद भी नही हो पाया
X

,

शक्करगढ़

बाकरा से जरड़ा देवनारायण तक साढ़े 3 किमी पक्की सड़क का निर्माण 22 महीने बाद भी नही हो पाया ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बताया की इस सड़क का कार्य 16 जनवरी 2023 को शुरू हुआ साथ ही 15 सितंबर 2023 को कार्य पूर्ण करना था लेकिन 1 साल ओर 10 महीने बीत जाने के बाद भी राहगीरो को कच्ची सड़क पर ही निकलना पड़ रहा हे ठेकेदार 1 साल पहले गिट्टी डालकर गया जो आज दिन तक वापस नहीं आया सड़क पर उड़ती धूल मिट्टी से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा हे 22 महीने बीत जाने के बाद भी विभाग ने इस और ध्यान नही दिया न ही ठेकेदार पर कोई कार्यवाही की जिसके चलते ठेकेदार के हौंसले बुलंद हे ग्रामीण रतिराम गुर्जर ने बताया की कई बार जन सुनवाई में ज्ञापन देकर विभाग से सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगाई लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे सड़क पर गिट्टी के कारण कई बार वाहनों के टायर खराब हो गए गिट्टी पर वाहन फिसलने से लोग जख्मी हो रहे हे 3 दिवस में कार्य चालू नही हुआ तो जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया जाएगा

Next Story