जिला रोजगार कार्यालय में 22 जनवरी को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट
भीलवाड़ा। जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 22 जनवरी को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के तहत महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सहायक निदेशक, जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि यह शिविर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, तथा आयु सीमा 18 से 60 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय, भीलवाड़ा में उपस्थित हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Next Story