प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पोर्टल फिर से खोला, 22 जुलाई अंतिम तिथि

बनेड़ा हेमराज तेली राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल फिर से खोला गया है। इच्छुक विद्यार्थी 22 जुलाई तक इसमें आवेदन कर सकेंगें। बनेड़ा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.डॉ. के. एल. मीणा ने बताया कि स्नातक स्तर पर कला संकाय में विभिन्न आरक्षण श्रेणियों में रिक्त सीटों के आधार पर 22 जुलाई तक छात्र-छात्राएं पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कला संकाय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 25 जुलाई को प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। विद्यार्थियों के महाविद्यालय में मूल दस्तावेजों का सत्यापन तथा ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई रहेगी। 30 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

Next Story