जहाजपुर प्रकरण में अब तक 22 आरोपित गिरफ्तार, 146 के खिलाफ की गई निरोधात्मक कार्रवाइ- सीआई मनीष देव

जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब)। जहाजपुर में जलझुलनी एकादशी पर बेवाण पर पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक सौहाद्र्ध बनाने के लिए जहाजपुर पुलिस ने सांप्रदायिकता भडक़ाने के मामले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 146 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। यह जानकारी शनिवार को पदभार संभालने के बाद जहाजपुर थाना प्रभारी मनीष देव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

थाना प्रभारी मनीषदेव ने विज्ञप्ति में बताया कि 14 सितंबर को किला जहाजपुर स्थित पीताम्बर श्याम जी के बेवाण को किले से नीचे लाया जा रहा था। मस्जिदक के पास से गुजरने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बेवाण में शामिल लोगों से उलझकर मस्जिद से पथराव किया, जिससे कई लोगों को चोटें आई। पुलिस ने बीच-बचाव किया। इस घटना के बाद हिंदु समुदाय के लोग बेवाण लेकर जामा मस्जिद के पास धरने पर बैठ गये। घटना के संबंध में जितेंद्र खटीक ने रिपोर्ट दी। वहीं पथराव से तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई। इस संबंध में एक अन्य मामला दर्ज किया गया। इन मामलों की जांच डीएसपी जहाजपुर कर रहे हैं। इस घटना की प्रतिक्रियास्वरुप कुछ लोगों ने शाहपुरा बाईपास पर अस्थाई केबिनों में तोडफ़ोड़ और आगजनी की। एक धर्मस्थल को तोडऩे का प्रयास किया। लोगों से गाली-गलौच कर पत्थर फैंके। इसे लेकर भी प्रकरण दर्ज किया गया। 14 सितंबर को पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनो पक्षो के 50 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर पांबद करवाया । घटना के बाद जहाजपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के अब तक दोनो पक्षो के चिन्हित 96 व्यक्तियो के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। दौराने अनुसंधान पथराव की घटना के सम्बन्ध मे दर्ज प्रकरण में 22 व्यक्तियो को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

प्रशासन ने यह की कार्रवाई

थाना प्रभारी मनीषदेव ने विज्ञप्ति में बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय प्रशासन जहाजपुर में शाहपुरा बाइपास पर अवैध केबिनें लगाकर किये गये अतिक्रमण को नगरपालिका के जरिये हटवा दिया। मांस की दुकानों को भी हटवा दिया। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर्स से ध्वनि प्रदूषण किये जाने के संबंध में प्रदूषण विभाग द्वारा माप करवाया जाकर कार्रवाई की जा रही है। नगर मे बारह देवरा की साईड क्रेसर के पास स्थित मजार का नाप भू- प्रबन्ध विभाग भीलवाडा द्वारा 14 नवंबर को कर लिया गया है जिसकी अन्तिम रिपोर्ट भू-प्रबन्ध विभाग भीलवाडा से प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर को बेवाण पर पत्थरबाजी की घटना के बाद सकल हिंदू समाज अपनी 14 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए एक अक्टूबर को महापड़ाव डाल चुका है, जिसमें प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महापड़ाव समाप्त कर दिया गया। इसके बाद 14 नवंबर को श्री पिताम्बर राय संघर्ष समिति के द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगो को मनवाने के लिए श्री कल्याण जी के मन्दिर के बाहर घरना प्रदर्शन व कस्बा जहाजपुर मे विरोध मार्च निकाला गया । कस्बा जहाजपुर का सम्पूर्ण बाजार आवश्यक सेवाओ को छोडकर बन्द रहा। वर्तमान मे धरना अनिश्चितकालीन जारी है।

Next Story