माली समाज का वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसम्बर को, 200 युवक-युवतियां देंगे अपना परिचय
भीलवाड़ा । फूले सेवा संस्थान एवं माली सैनी समाज कर्मचारी विकास संस्था व राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा द्वारा 22 दिसम्बर 2024 रविवार को भीलवाड़ा शहर स्थित नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार भवन में माली समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाललाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत व महामंत्री (संगठन, मुख्यालय) भवानीशंकर माली और अखिल भारतीय माली सेवा सदन पुष्कर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला सहित महासभा के कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी इस समारोह में शामिल होंगे। सम्मेलन में समस्त राजस्थान सहित पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश, गुजरात से भी युवक-युवतियां परिचय सम्मेलन में अपना परिचय देने के लिए भीलवाड़ा आयेगी।
माली सैनी कर्मचारी विकास संस्थान के अध्यक्ष तोताराम सांखला ने बताया कि इस सम्मेलन से हमारा उद्देश्य समाज के युवक-युवतियों सहित दो परिवारजनों को आपस में परिचय कराना है। माली समाज में पहली बार गुगुल फार्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें 200 से भी अधिक युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन करवाया। इस सम्मेलन में युवक-युवति अपने परिजनों के साथ शामिल होंगे। वैवाहिक परिचय सम्मेलन में युवक-युवती के साथ परिवार जन एवं समाज जनों की अल्पाहार व भोजन व्यवस्था संस्थान द्वारा निःशुल्क की गई है।