भीलवाड़ा स्पीनर्स की ओर से 22 सितंबर को मंसूर अली शाह बाबा को पेश की जाएगी चादर

X
By - मदन लाल वैष्णव |17 Sept 2025 1:24 PM IST
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा स्पीनर्स की ओर से हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी 22 सितंबर को मंसूर अली शाह बाबा की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी।
हसन हुसैन छबिल कमेटी गांधीनगर के मोहम्मद असलम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि चादर दोपहर एक बजे के बाद गांधीनगर से रवाना होगी। यह यात्रा पुराना आरटीओ रोड, गंगापुर चौराहा, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा और गुलमंडी से होती हुई तालाब की पाल स्थित मंसूर अली शाह बाबा की दरगाह पहुंचेगी।
सायं पांच बजे दरगाह में चादर पेश की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के शामिल होने की संभावना है।
Tags
Next Story
