आचार्य भिक्षु का 223 वाँ महाप्रयाण दिवस मनाया

आचार्य भिक्षु का 223 वाँ महाप्रयाण दिवस मनाया
X

पुर। उपनगर पुर के तेरापंथ भवन में आचार्यश्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि निकुंज कुमार एवं मुनिश्री मार्दव कुमार के सानिध्य में तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक एवं तेरापन्थ के प्रथम आचार्य भिक्षु का 223 वाँ महाप्रयाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुनि निकुंज कुमार ने बताया कि आचार्य श्री भिक्षु ने अपने अंतिम समय में श्रावकों को देव, गुरु और धर्म के प्रति श्रद्धावान रहने तथा अपना हर क्षण धर्ममय बनाने के लिए प्रेरित किया वही मुनि मार्दव कुमार ने अपने वक्तव्य में आचार्य भिक्षु के जीवन, उनके अभिनिष्क्रमण, तेरापंथ धर्मसंघ की स्थापना, आचार्य भिक्षु के जीवनकाल में आए परिसहों, आचार्य भिक्षु द्वारा निर्मित मर्यादाओं पर प्रकाश डाला। मुनि श्री ने उपस्थित श्रावकों को अधिक से अधिक जप और ध्यान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के बैनर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं युवक परिषद के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शांतिलाल सिंघवी, सुरेशचंद्र सिंघवी, भगवतीलाल बोरदिया, ज्ञानचंद कोठारी, नरेंद्र कोठारी, ऋषभ बोरदिया, संजय बोरदिया, सुनील नाहर, नरेंद्र सिंघवी, विपिन हिरण, लोकेश खाब्या, नेमकुमार नाहर, चैनसुख कोठारी, महेंद्र सिंघवी, दिनेश नाहर आदि समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Next Story