भीलवाड़ा में ‘गिव अप’ अभियान का रिकॉर्ड: 2.24 लाख लोगों ने छोड़ा एनएफएसए लाभ

भीलवाड़ा |खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चलाया जा रहा ‘गिव अप अभियान’ लगातार नई मिसालें कायम कर रहा है। जिले में अब तक रिकॉर्ड 2,24,426 लाभार्थियों ने स्वेच्छा से एनएफएसए योजना का लाभ छोड़कर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया है।
ई-केवाईसी प्रक्रिया में 76,667 लोग अपात्र पाए गए, जिन्हें स्वतः ही योजना से हटा दिया गया। इस प्रकार कुल 3,01,093 अपात्र लाभार्थियों को एनएफएसए सूची से बाहर किया गया है।
अपात्रों के हटने से बड़ी संख्या में पात्र लेकिन अब तक वंचित लोगों को राहत मिली है। जिले ने 2,45,799 पात्र लाभार्थियों को योजना में शामिल कर उन्हें सस्ती दरों पर खाद्यान्न, गैस, बीमा और चिकित्सा से जुड़ी सब्सिडी का लाभ दिलाने में सफलता पाई है।
अभियान में चारपहिया वाहन मालिक, सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता तथा 1 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले लोग आगे आए हैं। अनेक लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से ‘गिव अप’ कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, मीडिया, उचित मूल्य दुकानदारों और खाद्य विभाग के मैदानी कार्मिकों की भूमिका भी सराहनीय रही।
31 दिसंबर 2025 तक अवसर
वर्तमान में ‘गिव अप’ अभियान 31 दिसंबर 2025 तक जारी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो अपात्र लाभार्थी स्वेच्छा से लाभ नहीं छोड़ेंगे, उनसे 1 जनवरी 2026 से 30 रुपये 57 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से गेहूँ की वसूली की जाएगी।
यह जानकारी जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा ने दी।
भीलवाड़ा में गिव अप अभियान की अभूतपूर्व गति ने पूरे प्रदेश में यह संदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचाना केवल सरकार का ही नहीं, बल्कि समाज का भी सामूहिक दायित्व है।
