नौ जिलों से 224 माहेश्वरी प्रोफेशनल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
भीलवाड़ा। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फॉरम भीलवाड़ा द्वारा प्रदेश स्तरीय माहेश्वरी प्रतिभा सम्मान समारोह *अमृतम् 2024* का आज नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश स्तरीय 224 माहेश्वरी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ,अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा, प्रोफेसनल फोरम के राष्ट्रीय सह प्रभारी एस एन मोदानी, महिला संगठन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी, मुख्य वक्ता हितेश पोरवाल मुंबई, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, सत्कार ग्रुप के शिव सोडाणी ने दिप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में देशभक्ति से औत प्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम, समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों पर ग्रुप द्वारा नाटक मंचन एवं ऑप्शन फॉर यूथ केरियर पर सेमिनार आयोजित किया गया
मुख्य अतिथि सोनी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आने वाली भावी पीढ़ी को समाज से सही मार्गदर्शन मिलना चाहिए ! परिवार, समाज, राष्ट्र वही आगे बढ़ सकता है जो पिछले 10-20 वर्षों में बदलाव की जानकारी रखकर कितने तेजी से अपनों में परिवर्तन ला रहे हैं इसी तरह केरियर चुनने वाले विद्यार्थियों को अगले तीन-चार वर्षो में क्या परिवर्तन आने वाले हैं उसे पर ध्यान देना चाहिए सोनी ने कहा कि ऐसे सेमिनारों में एक तरफा संवाद नहीं रहकर विद्यार्थियों को भी बोलने का मौका देना चाहिए जिस परिवार के पास बच्चों में टैलेंट है, टैलेंट को सही दिशा मिल रही है उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है टैलेंट है तो साधन अपने आप मिलते जाएंगे।
महासभा सभापति सभा संदीप काबरा ने बताया कि व्यक्ति को जीवन भर विद्यार्थी बनकर रहना चाहिए जिससे सीखने की ललक जीवन भर बनी रहे, सदैव नई चीज जान एवं सिख सकने का मौका मिल सके, उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को सीधा जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियां ऐसी करनी चाहिए जिससे समाज का युवा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जुड़ सके, युवाओं के पसंदीदा स्पोर्ट्स एवं मूवी जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़कर समाज में आगे लाना चाहिए
कार्यक्रमके प्रारंभ में देशभक्ति का जज्बा जगाते हुए मुक बधिर विद्यालय के 15 बच्चों ने जय जवान, जय किसान की प्रस्तुति पर मंत्र मुक्त कर दिया, उन्होंने देशभक्ति गीत एवं जनगणमंगल गाकर श्रोताओं को भाव विभोर किया, भगवान महेश की वंदना एवं स्वागत गीत जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित कास्वी एवं तक्षवी सोडानी की राम स्तुति एवं महिषासुर मर्दिनी के भजन को एलईडी पर प्रस्तुत कर उन्हें भी सम्मानित किया गया
प्रदेश सभा अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन करते हुए कहां की समय-समय पर युवाओं को प्रोत्साहन करने के लिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, प्रदेश के 9 जिलों जिसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ ,शाहपुरा, राजसमंद, उदयपुर ,बांसवाड़ा ,डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं सलूंबर जिलों के मेधावी विद्यार्थि सम्मिलित हुए जिन्हें प्रतिभा सम्मान अमृतम् 2024 समारोह में अतिथियों द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं गिफ्ट द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शिव सोडानी सत्कार ग्रुप योगेश लड्ढा मनोनय ग्रुप एवं महेश सेवा समिति, महेश शिक्षा सदन का विशेष सहयोग रहा।
मुंबई से आए मोटीवेटर हितेश पोरवाल ने 9 जिलों के विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद
प्रोफेशनल फॉरम के सरक्षक प्रदीप लाटी, अध्यक्ष सीए सुनील सोमानी एवं सचिव डॉ प्रशांत आगाल ने बताया कि केरियर ऑप्शन का यूथ पर आयोजित कैरियर सेमिनार को मुंबई से विशेष तौर पर बुलाए हितेश पोरवाल द्वारा बच्चों से सीधा संवाद किया जिसमें केरियर में नौकरी की बजाय व्यवसाय को प्राथमिकता कैसे दी जाए पर चर्चा हुई।
इन मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम द्वारा 224 प्रोफेशनल कोर्सेज में श्रेष्ठ रहे बच्चों का सम्मान किया गया! जिसमे 3 कैटेगरी में प्लेटिनम, गोल्ड , और सिल्वर कैटेगरी मे सम्मान दिया गया,प्रदेश स्तरीय नौ जिलों के 224 प्रतिभाओं का अतिथियों ने सम्मान किया
जिसमे 52 विद्यार्थियों को सीए में, 3 सीएमए, 1 सीएस, आईआईटी में 25000 रैंक तक 7 ,आईआईएम में सेलेक्ट पर 3, नीट मे 3, लॉ में 3, पीएचडी डॉक्टरेट डिग्री 7 को,सिविल सर्विस में 1 को,10th मे 95% से अधिक 20 को
12th में 95% से अधिक 12 को,एमबीए में टॉप 10 भारत के कॉलेज के 3, सीए, सीएमए इंटर में बोथ ग्रुप एक साथ 46, सीए, सीएमए फाउंसेशन में 75% से अधिक अंक वाले 10, किसी विशेष योग्यता के 27 को, एमबीबीएस के 2, सीएफए 1।
कार्यक्रम में रहे यह विशेष उपस्थित
कार्यकम में प्रदेश मंत्री रामगोपाल सोमानी, कार्यालय मंत्री देवेन्द्र सोमानी, दीनदयाल मारू ओम गट्टियानी, राधा किशन सोमानी, प्रहलाद राय लढ्ड़ा, महेंद्र काकानी, अशोक बाहेती आदि का सहयोग रहा।