विशाल निःशुल्क मृगी रोग शिविर में 228 मरीज हुए लाभान्वित

विशाल निःशुल्क मृगी रोग शिविर में 228 मरीज हुए लाभान्वित
X

भीलवाड़ा पेसवानी

प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा के तत्वाधान में आयोजित विशाल मिर्गी रोग जांच शिविर संगोष्ठी एवं मिर्गी जागरूकता रैली का आयोजन संस्था परिसर में किया गया जिसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता भीलवाडा, सी पी गोस्वामी सीएमएचओ,

नगर पालिका चेयरमैन सुमित कालिया सहित समाज के गणमान्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। समारोह में श्वेतांबर स्थानक वासी जैन नानक साहब समिति के संरक्षक रणजीत सिंह जी का कुंभट, समारोह गौरव राजेंद्र कुमार का लोढ़ा ब्यावर, मुख्य अतिथि गुमान सिंह मनीष कर्णावट विजयनगर, समारोह अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया ब्यावर, समारोह के विशिष्ट अतिथि नरेश सचेती आमेट, संजय कुमार तिवारी मुख्य संचालन अधिकारी आरएसडब्ल्यूएम खारीग्राम समारोह के मुख्य वक्ता डॉ अपूर्व पौराणिक डॉक्टर नीरजा पौराणिक,समारोह के विशिष्ट अतिथि मूलचंद का नाबेड़ा विजयनगर दिलीप का मेहता विजयनगर महेंद्र कुमार पोखरणा ब्यावर, प्रकाश डांगी भीलवाड़ा, अर्जुन हिंगड़ भिनाय/सूरत सहित जयपुर से पधारे हुए वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर विक्रम बोहरा की उपस्थिति रही समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता भीलवाड़ा ने समिति के कार्यों की जानकारी ली तथा किए जाने वाले कार्य पर हर्ष व्यक्त किया एवं स्वयं की ओर से एक कैंप लगाने की घोषणा की।

सीएमएचओ भीलवाड़ा सी पी गोस्वामी ने अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर सहायता करने का आश्वासन दिया।

मुख्य वक्ता डॉक्टर अपूर्व पोराणिक ने मिर्गी रोग की जानकारी इसके बचाव एवं इसमें रखी जाने वाली सावधानियां पर विस्तार से मरीजों को संबोधित करते हुए सभी को इस और ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया

अध्यक्ष माल ने संस्था की भावी योजनाओं के बारे में एवं संस्था द्वारा अभी हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त होने की खुशखबरी सभी को प्रदान की तथा मंत्री पदमचंद खटोड़ ने समिति का प्रतिवेदन रखते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

नानक श्रावक समिति के महामंत्री ऋषभ लोढ़ा ने संस्था के विकास हेतु सुझाव दिए एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।आज के कैंप में 228 मरीजों की उपस्थिति रही जिन्हें डॉक्टर अपूर्व पोराणिक, डॉक्टर विक्रम बोहरा, डॉक्टर भागीरथ मीणा, डॉक्टर एल गुप्ता ने जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया। आज के कैंप के आयोजनकर्ता सुभाष जी वर्मा शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, भिनाय एवं स्वर्गीय रतनलाल जी लोढ़ा की पुण्य समिति में रोशन लाल ,महेंद्र कुमार लोढ़ा कंवलियास वाले रहे। समारोह के गौतम प्रसादी के लाभार्थी प्रेमराज मेहता संरक्षक मिर्गी रोग निवारक समिति चेन्नई रहे। कार्यक्रम में सभी सेवाभावी डॉक्टर्स, अर्थ संग्रह सहयोगी का भी सम्मान किया गया।

समारोह में प्रेमराज बोहरा, देवकरण कोठारी, शांति लाल चपलोत, राजेंद्र चोरड़िया, नवीन डोसी, संजय कावड़िया, जितेन्द्र पीपाड़ा, वीरेंद्र संचेती, सुरेश लोढ़ा, पारस बाबेल, अनिल भंडारी, मानक लूणावत, राजेंद्र पोखरणा, सुरेश कोठारी जालियां, शांतिलाल लोढ़ा, सुनील लोढ़ा, श्याम डोसी,विजय पोखरणा, छोटू धम्मानी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Story