भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर 23 दिसंबर को मिशन लाइफ के तहत राज्यभर में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम

भीलवाड़ा ।
राज्य में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह आयोजन केवल उपलब्धियों के उत्सव तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश भी देगा। आगामी 23 दिसंबर को राज्य के हर जिले और प्रत्येक विद्यालय में मिशन लाइफ की भावना के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार यह गतिविधियां राज्य से लेकर जिला और विद्यालय स्तर तक एक साथ संचालित होंगी, जिससे पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता को व्यापक रूप मिलेगा।
मिशन लाइफ के अंतर्गत सात सूत्र एक लक्ष्य स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य की थीम पर कार्यक्रम होंगे। इनमें ऊर्जा बचाने, पानी संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी, टिकाऊ भोजन व्यवस्था अपनाने, कचरा कम करने, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रॉनिक कचरे में कमी जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि जीवनशैली में छोटे बदलाव कर भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पत्र और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार इन कार्यक्रमों का मकसद आमजन तक यह संदेश पहुंचाना है कि प्रकृति की रक्षा केवल कानूनों से नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदतों में सुधार से संभव है।
शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यालयों में रचनात्मक और सहभागिता आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें पर्यावरण विषय पर पोस्टर, नारा और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। साथ ही धारणीय विकास को लेकर रैलियां और नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई जाएगी और विद्यालय परिसरों में किचन गार्डन विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्ण बहिष्कार और पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
