न चढ़ता है पैसा, न चढ़ता है दान - ऐसा हैं श्रीबाबाधाम,विनीत बाबा ने सपत्नी 23 वीं बार किया रक्तदान

रक्तदान में उमड़ी भीड़,271 यूनिट रक्त संग्रहित
भीलवाड़ा हलचल-
श्री बाबाधाम के रक्तदान केम्प का विधिवत् उद्घाटन भगवान के जयकारों के साथ हुआ। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल ने पहले ही एक मिटींग के द्वारा सभी सेवादारों को रक्तदान केम्प के लिये अपनी-अपनी सेवा प्रदान की थी। आज सुबह से ही सभी सेवादारों ने श्री महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के साथ मिलकर अंतिम तैयारी की। रक्तदान के लिये भक्तों का आना सुबह से ही शुरू हो गया। रक्तदान करने वालों की भीड़ को देखते हुए बेड ज्यादा लगाये गये।

श्री बाबाधाम के मीडिया प्रभारी राजेश नैनावटी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इसी माह में ‘‘रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया जाता है। रक्तदान करने वालों में श्री बाबाधाम के सेवादारों के परिवारों के अलावा कई भक्तों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री बाबाधाम में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीर स्वयं विनीत अग्रवाल ने 23वीं बार, श्रीमती कृष्णा अग्रवाल ने भी रक्तदान किया, इसी क्रम में रामचन्द्र मुन्दड़ा ने 70वीं बार, प्रमोद कुमार तोषनीवाल ने 49वीं बार, गोवर्धन सिंह कटार ने 45वीं बार, ओमप्रकाश काबरा ने 36वीं बार, स्वरम त्रिपाठी ने 13वीं बार, राहुल साहू ने 9वीं बार रक्तदान किया, जिसके परिणामस्वरूप 271 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। ये सारा रक्तदान यूनिट एक्सीडेंटल केस व गरीब बेसहारा लोगों के लिये काम में लिया जायेगा। रक्तदान करने वालों में कई भक्तजन जो नियमित रविवार को दर्शन के लिये आते हैं उन्होंने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। भक्तजनों में रक्तदान देने के लिये होड़ सी बन गयी। इस मौके पर नववर्ष के कलेण्डर का भी विमोचन किया गया।

रक्तदान शिविर एवं कलेण्डर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबुगिरी महाराज, महंत बनवारी शरण कांठिया बाबा, महंत योगगुरू कल्किराम, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नराणीवाल, लादूलाल तेली सहित कई समाजसेवी एवं राजनेता उपस्थित थे।
सभी भक्तों व सेवादारों ने अगले वर्ष और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की प्रेरणा ली। सभी भक्तों ने विशेष महाआरती के दर्शन कर धर्म का लाभ लिया। आरती में कलेण्डर बांटे गये, पूरे देश में कलेण्डर भेजे गये, भक्तजन में उत्साह देखने को मिला
