जिला कलक्टर ने किया महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण: डॉक्टर्स की 24 घंटे की हड़ताल के कारण मरीजों को नहीं झेलनी पड़े तकलीफ

X
By - भारत हलचल |17 Aug 2024 3:50 PM IST
भीलवाड़ा। चिकित्सकों की एक दिन के कार्य बहिष्कार के कारण जिले में मरीजों को कम से कम समस्या हो, मरीजों को समय से उपचार मिल सके इसलिए महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को व्यवस्थाओं के जायजा लिया। इस दौरान पीएमओ डॉ अरुण गौड़, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी भी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुरूप चिकित्सालय में उपचार ले लिए प्रबंध किए गए है। सभी वार्ड में चिकित्सा व्यवस्थाएं सुचारू है। आईडीपी तथा ओपीडी के लिए भी डॉक्टर्स लगाए गए है, ताकि आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े।
इसके साथ ही जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा।
Next Story
