भाजपा सदस्यता अभियान की वृहद जिला स्तरीय कार्यशाला 24 अगस्त को

भाजपा सदस्यता अभियान की वृहद जिला स्तरीय कार्यशाला 24 अगस्त को
X


*तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, दिशा निर्देश दिए*

भीलवाड़ा 22 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 1 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे भाजपा के वृहद सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर 24 अगस्त को किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल उपस्थित रहेंगे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यशाला की तैयारियों को लेकर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि भाजपा के वृहद सदस्यता अभियान का शुभारंभ 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम सदस्य बनकर करेंगे। इसके पश्चात संगठन द्वारा देशभर में जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की पूर्व तैयारियों के तहत 20 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला जयपुर में आयोजित हुई और इसी क्रम में भीलवाड़ा में वृहद जिला स्तरीय कार्यशाला 24 अगस्त को आयोजित की जा रही है। 25 से 31 अगस्त तक मंडल एवं बूथ स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बैठक में कार्यशाला एवं अभियान को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई।

बैठक में जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी, प्रहलाद त्रिपाठी, श्रीमती मंजू चेचाणी, छैलबिहारी जोशी, बाबूलाल आचार्य, गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमित सारस्वत, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, अजीत केसावत, मीनाक्षी नाथ, रागिनी गुप्ता, शंकरलाल जाट, पूरण डिडवानिया, इंदु बंसल, नेहा नागर, दीपक पाराशर, रवि पूरी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*सदस्यता अभियान के जिला संयोजक, सहसंयोजक मनोनीत -* भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिले में सदस्यता अभियान के लिए अविनाश जीनगर को जिला संयोजक, रोशन मेघवंशी, रामेश्वर छीपा, आरती कोगटा, हितेंद्र राजौरा को सह संयोजक मनोनीत किया है।

Next Story