"बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च"* का आयोजन 24 दिसंबर को

भीलवाड़ा । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में भारत रत्न" बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गयी है तथा इस मांग को पूरे देश में मजबूती से उठाने का निर्णय लिया गया है।

इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अक्षय त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के नेतृत्व में 24 दिसंबर, को प्रातः 11:00 बजे "बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च"* का आयोजन किया जाएगा।

सम्मान मार्च के लियॆ सभी कांग्रेसजन रेलवे स्टेशन चौराहे पर एकत्रित होंगे जहां डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से पैदल मार्च जिला कलेक्टर कार्यालय तक निकाला जाएगा। वहां पहुंचकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।*

चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि सम्मान मार्च में सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन , पीसीसी सदस्य , जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी , पूर्व विधायक / विधायक प्रत्याशी , पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी , अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी , ब्लॉक एवं मण्डल के पूर्व पदाधिकारी शामिल होंगे.

Next Story