रक्तदान शिविर 24 अगस्त को

रक्तदान शिविर 24 अगस्त को
X

भीलवाड़ा। ब्रह्मा कुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, के उपलक्ष , संस्था द्वारा दिनांक 24 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे से सांयकाल 5 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के पथिक नगर सेवा केंद्र पर किया जा रहा है।

यह रक्तदान शिविर, भारत एवं नेपाल में चलाए जा रहे है विशाल रक्तदान अभिमान अभियान के तहत किया जा रहा है इसके अंतर्गत पूरे देश में 1500 ब्रह्माकुमारी सेवा केदो पर एक साथ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इस रक्तदान में 18 वर्ष से 65 वर्ष आयु के लोग भाग ले सकेंगे, जिनका कम से कम शारीरिक वजन 50 किलो होना जरूरी है ,तथा हीमोग्लोबिन का स्तर पुरुषों के लिए 13 ग्राम प्रति डी एल महिलाओं के लिए 12.5 ग्राम प्रति डी एल होना जरूरी है। रक्तदान दाता पूर्णतया स्वस्थ हो और किसी गंभीर बीमारी या हल्के संक्रमण से मुक्त हो। रक्तदान से पूर्व व्यक्ति की हीमोग्लोबिन शुगर आदि की जांच महात्मा गांधी अस्पताल की टीम के द्वारा की जाएगी ।

ब्रह्माकुमारीज संस्था के सदस्यों के अतरिक्त बहार के लोग भी इसमें रक्तदान कर सकेंगे। संस्था के स्वयंसेवक इसे सफल बनाने के लिए उमंग उत्साह से लगे हुए है।

Next Story