बागोर में 24 घंटे में दो सड़क हादसे, डंपर से कुचल महिला व ट्रैक्टर चालक की मौत

X


बागोर/कैलाश शर्मा।

बागोर थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

पहला हादसा—महिला ट्रोल की चपेट में आई

शुक्रवार सुबह आमला ग्राम निवासी कमला तेली पत्नी दीपचंद अपने पुत्र के साथ बाइक पर बागोर की ओर आ रही थी। गणेशपुरा के निकट मोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कमला तेली का सिर टोल के पिछले टायर में कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, पुत्र उछलकर दूर जा गिरा और उसे चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही बागोर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।

दूसरा हादसा—ट्रैक्टर चालक की मौत

इसी थाना क्षेत्र में गुरुवार को करनवास निवासी एक ट्रैक्टर चालक की चाखेड़ के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Next Story