फार्मर रजिस्ट्री अभियान धनोप में 24 से 26 फरवरी तक

धनोप । भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत् राज्य में 5 फरवरी 2025 से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य एक अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 3 दिवस के शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। उपखण्ड फूलियाकलां में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक ग्राम पंचायत धनोप में शिविर का आयोजन किया जावेगा। पीएम किसान के लाभार्थियों को दस्तावेज यथा अद्यतन जमाबंदी, आधारकार्ड, ओटीपी हेतु रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर के साथ शिविर स्थल ग्राम पंचायत धनोप पर पहुंचना है। जिसमें नोडल अधिकारी तहसीलदार अनिल चौधरी, शिविर प्रभारी हरिराम माली, ग्राम विकास अधिकारी दीपक मीणा, कनिष्ठ लिपिक किशन कीर, पटवारी तथा कार्मिक कर्मचारी रामस्वरूप गुर्जर पंचायत शिक्षक धनोप, कृष्ण लाल गुर्जर पंचायत शिक्षक धनोप, ओनाड माली पंचायत शिक्षक धनोप, दुर्गालाल कीर पंचायत शिक्षक माताजी का खेड़ा, हेमराज कुमावत पंचायत शिक्षक सांगरिया, रामलाल चमार पंचायत शिक्षक सांगरिया, रामदेव रेगर पंचायत शिक्षक हुक्मपुरा, ग्यारसी लाल रेगर पंचायत शिक्षक हुक्मपुरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुड्डी पाराशर, अंजना शर्मा, संजू गर्ग, ममता शर्मा, शारदा गर्ग, पिस्ता रेबारी, गिरिजा जोशी, मालती शर्मा इत्यादि मौजूद रहेंगे।

Next Story