श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में यूरोलॉजी परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 25 अगस्त को

X
By - मदन लाल वैष्णव |22 Aug 2024 5:51 PM IST
भीलवाड़ा l कोटा रोड, तिलक नगर स्थित श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में यूरोलॉजी परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 25 अगस्त रविवार को आयोजित होगा l
शिविर में राजस्थान हॉस्पिटल अहमदाबाद के चीफ़ यूरो सर्जन डॉ .गौरांग गांधी द्वारा प्रोस्टेट ,गुर्दे की पथरी, यूरेटर की पथरी, तथा मूत्र एवं पथरी संबंधित सभी बीमारियों की जांच परामर्श एवं दूरबीन द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे l डॉ.गांधी की नियमित सेवाएं हर माह के चौथे रविवार को श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी l
Next Story
