शहर के 25 से अधिक महिला संगठनों का समागम, हरित संगम मेले को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान
भीलवाड़ा BHN । अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 से 14 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय हरित संगम (पर्यावरण मेला - 2025) की तैयारियों को लेकर आज गांधी नगर गणेश मंदिर के पास स्थित मेला कार्यालय पर सहकार भारती से हनुमान अग्रवाल के सान्निध्य एवं मेला संयोजक राजकुमार बंब, अपना संस्थान सचिव एवं मेला सह संयोजक साधना मेलाना, महिला प्रमुख मधु लोढ़ा, सह प्रमुख दिव्या बोरदिया की विशिष्ट उपस्थिति में शहर के 25 से अधिक महिला संगठनों का समागम हुआ। सभी संगठनों से समागत पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए सहभागिता निभाने का विश्वास दिलाया।
अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना ने बताया कि मुख्य वक्ता हनुमान अग्रवाल ने हरित संगम मेले के उद्देश्य एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों को सभी के समक्ष रखा। बैठक में पांच दिवसीय मेले में विभिन्न महिला संगठनों की भागीदारी से खेलकूद एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी चर्चा कर सुझाव लिए गए। गत वर्ष आयोजित हरित मेले को लेकर उपस्थित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और पर्यावरण को लेकर जागरूकता भी आई। इस वर्ष हरित संगम मेले को और भी ज्यादा विस्तृत रूप से आयोजित कर सफल बनाने का विश्वास जताया गया।
इस अवसर पर हरित संगम मेला सांस्कृतिक प्रभारी दीपा सिसोदिया, जिम्मी जैन, पूनम जैन, अरुणा पोखरना, रजनी सिंघवी, रीना जैन सहित श्री प्रज्ञा जैन महिला मंडल, शांति जैन महिला मंडल, महावीर इंटरनेशनल कनक, क्वींस, भारत विकास परिषद महिला शाखा, लायनेस क्लब, बीजेएस संगिनी, माहेश्वरी महिला मंडल, दिगम्बर जैन महिला मंडल, विप्र समाज महिला मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रसखी महिला मंडल, भारत तिब्बत महिला मंच, शीतल स्वाध्याय महिला मंडल, इनरव्हील क्लब, चंदनबाला महिला मंडल, अहिंसा भवन महिला मंडल, रत्नत्रय महिला मंडल, चंद्रशेखर आजाद नगर, बापूनगर जैन महिला मंडल, समता महिला मंडल, बसन्त विहार महिला मंडल, भीलवाड़ा शहर मंडल सहित अनेक संगठनों की महिला पदाधिकारी उपस्थित रही।