प्लास्टिक कचरे से 25 गौ वंश की मृत्यु

प्लास्टिक कचरे से  25 गौ वंश  की मृत्यु
X

भीलवाड़ा .गंगा जी का खेड़ा भीम रोड पर प्लास्टिक कचरे से 20 से 25 गौ वंश के मृत्यु हो गई

सतीश वैष्णव ने बताया कि पिछले 10 दिनों से सरपंच को सूचना दी गई थी की गंगा खेड़ा चौराहा मांडल कचरा दम आर्ट के बाहर प्लास्टिक कचरा डलवाया जा रहा है जिस प्लास्टिक कचरे को अंदर करवाने हेतु सरपंच को सूचना दे दी गई थी किंतु कार्य नहीं हुआ जिससे 20 से 24 गौ वंश की मृत्यु हो गई

जिससे गुस्सा है गौ भक्तों ने रोड जाम किया और न्याय की अपील की इस पर मांडल विधायक से बात की गई उन्होंने पूर्ण आश्वासन देते हुए 12 घंटे मांगे वह 12 घंटे में पूर्ण कार्य करवाने के अधिकारियों को आदेश दिए! जिस में शामिल टीम गौपुत्र गौ रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र निर्भय सोमनाथ सरदार नगर गो सेवा संस्थान दीपक कुमावत चाँदमल खारोल शिवनंदन कुमावत गणेश बैरवा आदि मौजूद थे।

Next Story