प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 25 सितंबर को

By - bhilwara halchal |24 Sept 2025 7:56 PM IST
भीलवाड़ा, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में रोजगार उत्सव का आयोजन गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में प्रस्तावित है। इस उत्सव का उद्देश्य नव नियुक्त कार्मिकों को सम्मानित करना और उन्हें उनके नए कार्य में शुभकामनाएं देना है।
कार्यक्रम का जिला स्तरीय लाइव प्रसारण
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय पर स्थित नगर निगम सभागार में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा ।
कार्यक्रम में नव नियुक्त कार्मिकों को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा वेलकम किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।
Next Story
