राज्य के बाहर भी करा सकेंगे 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

By - bhilwara halchal |1 Oct 2025 3:02 PM IST
पूनासर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि अब प्रदेश का हर नागरिक राजस्थान के बाहर भी 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेगा। सरकार इस दिशा में काम कर रही है ताकि आमजन को कहीं भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो।
बापिणी मंडल अध्यक्ष रेवत सिंह सियाग ने बताया कि मंत्री खींवसर जीएसटी उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति जाणी ने की। इस दौरान मंत्री खींवसर ने कहा कि लोहावट विधानसभा सबसे अधिक पंचायतों वाली सीट है। यहां आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।
Next Story
