राजस्थान पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को

जयपुर। प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। चुनाव की औपचारिक घोषणा से पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग का फोकस अब मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देने और मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाएं तय करने पर है।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार विधानसभा की मतदाता सूचियों के आधार पर फोटोयुक्त पंचायत मतदाता सूचियां तैयार की जा रही हैं। इन सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को किया जाएगा। आयोग ने साफ किया है कि पंचायत चुनाव के लिए यही अंतिम मतदाता सूची होगी और इसके बाद इसमें किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया जाएगा। केवल वही मतदाता वोट डाल सकेंगे, जिनके नाम इस सूची में दर्ज होंगे।

पंच और सरपंच पद के चुनाव पारंपरिक मतपेटियों से कराए जाएंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाने की संभावना है। इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की एमपीएसवी ईवीएम मशीनें भी मंगवाई जा रही हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।

पंचायत और निकाय चुनावों में देरी को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। एसआईआर और ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामलों के चलते तारीखें लगातार आगे खिसकती रही हैं। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों की रफ्तार बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनावों की घोषणा कर दी जाएगी। हाईकोर्ट ने 15 अप्रैल से पहले इन चुनावों को कराने के निर्देश दिए हैं।

Next Story