सिखवाल समाज के भव्य आयोजन की तैयारियां अन्तिम चरण में, 25 अप्रेल को होगी पूर्णाहूति

आकोला (रमेश चंद्र डाड) त्रिवेणी संगम पर ऋषि श्रृंग व माता शांता मंदिर परिसर मे 25 अप्रैल को होने वाले सिखवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन व प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण उपाध्याय के नेतृत्व में अन्तिम चरण में चल रही है ।
आयोजन को व्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए शिवराज शर्मा मोटरास को प्रधान संरक्षक व मोडी राम व्यास भीलवाड़ा संयोजक बनाए गए है। आयोजन में 25 अप्रैल शुक्रवार को रामलला, ऋषि श्रृंग एवं माता शांता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा , तुलसी विवाह , प्रस्तावित सप्तदिवसीय 11 कुंडीय महायज्ञ एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए भी तैयारी की जा रही है।
आयोजन समिति के पदाधिकारी जगन्नाथ माणमिया, हरी शंकर पांडे, मिश्रीलाल तिवारी, किशन लाल बाडाबाल, हीरालाल जोशी,कालू लाल अटारिया , जगदीश चन्द्र जोशी,
रामेश्वर लाल पांडे, छीतर मल ओझा , उदय लाल ओझा ,भंवर लाल माणमिया , कैलाश चन्द्र मिस्त्री , आचार्य विमलेश सुखवाल भगवानपुरा सहित अनेकानेक प्रतिनिधि व्यवस्था में जुटे हुए है।
सत्यनारायण उपाध्याय ने बताया कि सफेद संगमरमर के पत्थर से भव्य मन्दिर बनाया गया है। युवा वर्ग और समितियों के प्रतिनिधि गांव गान जाकर निमंत्रण पत्रिका ,पीले चांवल देकर समाज जनों को आमंत्रित कर रहे है। 18 अप्रैल शुक्रवार को जल कलश यात्रा आयोजित होगी। 19 अप्रैल शनिवार से 24 अप्रेल गुरुवार तक प्रातः 7: 15 बजे से 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक यज्ञ होगा। 24 अप्रेल को खटवाड़ा गांव से अठारियों के मन्दिर से भगवान सालिगरामजी की बारात आएगी। तुलसी माता का आगमन खाचरोल गांव से मिश्री लाल के यहां से होगा।
24 अप्रेल सायं 7 बजे से मन्दिर के मुख्य कलश सहित चार छोटे कलशों और प्रथम आरती के लिए समाजजनों की ओर से बोली प्रारम्भ होगी । बोली 25 अप्रेल को 8 बजे छोड़ी जाएगी। उस दिन प्रातः 9 : 15 बजे प्रतिमा की प्रतिष्ठा होगी। उसके बाद 11:30 बजे तक विवाह,वरमाला,स्वागत समारोह और तोरण केकार्यक्रम होंगे।सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 17 जोड़ों का पंजीयन हुआ है।