भीलवाड़ा के रूपाहेली गांव में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क को मिली मंजूरी, 250 करोड़ की स्वीकृति जारी

भीलवाड़ा के रूपाहेली गांव में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क को मिली मंजूरी, 250 करोड़ की स्वीकृति जारी
X

भीलवाड़ा । जिले की हुरड़ा तहसील के रूपाहेली गांव में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के विकास कार्य को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रिको की ओर से 250 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। यह परियोजना भीलवाड़ा के औद्योगिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि वस्त्र नगरी भीलवाड़ा को दीपावली के अवसर पर यह बड़ी सौगात मिली है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री की मांग पर पहले ही रूपाहेली के पास 1273 बीघा भूमि का आवंटन किया जा चुका था। अब बजट स्वीकृति के बाद यहां तेजी से विकास कार्य शुरू होंगे।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि टेक्सटाइल पार्क पीएम मित्रा योजना के तहत मिलेगा, लेकिन इस बार बजट में योजना लॉन्च नहीं हुई। इसके बावजूद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 250 करोड़ की स्वीकृति जारी कर टेक्सटाइल उद्योग को नई उड़ान दी है। इस निर्णय से भीलवाड़ा राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में औद्योगिक रूप से अग्रणी बनेगा।

टेक्सटाइल पार्क के निर्माण से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्पिनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग और रेडीमेड गारमेंट जैसी इकाइयों को एक ही परिसर में सभी सुविधाएं मिलेंगी। इससे स्थानीय उद्योगों को निर्यात केंद्र के रूप में नई पहचान प्राप्त होगी।

सांसद अग्रवाल ने बताया कि 250 करोड़ के इस बजट से पार्क में प्रोसेस हाउस, स्पिनिंग यूनिट, वीविंग सेक्शन और रेडीमेड गारमेंट जोन बनाए जाएंगे। साथ ही डंपिंग यार्ड, अर्थ स्टेशन, सामुदायिक भवन, बैंक, वेट ब्रिज, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, फायर स्टेशन, पुलिस चौकी, अस्पताल, डिस्पेंसरी, लेबर क्वार्टर और सुलभ कॉम्प्लेक्स जैसी सभी सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी।

Next Story