भव्य जन्माष्टमी महोत्सव 26 को

भीलवाड़ा स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर शाहपुरा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26 अगस्त 2024 सोमवार को भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम की तैयारिया लगभग पूर्ण हो गई है महोत्सव में 21 भव्य झांकियों में मुख्य झांकी, श्रीकृष्ण जन्म,संदीपनी आश्रम, कालिया देह पर श्रीकृष्ण का नृत्य, समुद्र मंथन, भीष्म पितामह, शरशय्या पर, मल्ल युद्ध, रासलीला, सांवरिया सेठ का छप्पन भोग, वासुदेव यमुना पार करते हुए, गोवर्धन पर्वत, माखन चोर, क्षीरसागर में भगवान विष्णु जी, नवाचार, मत्स्य अवतार, राधा गोविन्द, भगवान शंकर यशोदा के द्वार, कृष्ण का वात्सल्य, शिव परिवार, कृष्ण सुदामा मिलन, श्रीकृष्ण अर्जुन को गीता उपदेश देते हुए का आयोजन किया जायेगा

Next Story