मांडलगढ़-लाडपुरा चौराहे पर पुलिस ने 26 वाहनों के बनाए चालान
लाडपुरा @ (शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में चौकी के बाहर पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान 26 वाहनों के चालान बनाएं। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित हो रहे 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 'परवाह' के तहत पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर मांडलगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एनएच 27 पर स्थित लाडपुरा चौकी के बाहर शनिवार को नाकाबंदी कर 26 वाहनों के चालान बनाए। सड़क सुरक्षा माह में तेज गति, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की जा रही है। पुलिसकर्मियों ने वाहनों की सघन तलाशी ली और वाहनों के ऊपर बैठने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की।
Next Story