हरणी महादेव में महाशिव रात्रि पर तीन दिवसीय मेला 26 से

X

भीलवाड़ा । हरणी महादेव में महाशिव रात्रि पर भरने वाला तीन दिवसीय मेला 26 फरवरी से शुरू होगा।

नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेला 26 फरवरी से शुरू होगा। इस दिन गोकुल शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा कार्यक्रम रहेगा, 27 फरवरी को अमित नागौरी की भजन संध्या रहेगी और 28 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। पाठक ने बताया कि मेले में आकर्षक सजावट, डोलर, चकरी, झूले, खाने पीने की स्टालें लगेगी। नगर निगम की पूरी टीम मेले की व्यवस्था में लगी हुई है।

Next Story