चुनाव 26 अप्रेल को नागपुर में

By - bhilwara halchal |21 April 2025 8:32 PM IST
भीलवाडा BHN.अ.भा.सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश मंत्री छीतरमल गेंगट ने बताया कि दिनांक 21 अप्रेल 2025 सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में सम्पन्न हुई, इस बैठक में राष्ट्ीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर चर्चा हुई इसमें देशभर के नेता सम्मिलित होगें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष के पंचवार्षिक त्रैवार्षिक चुनाव 26 अप्रेल 2025 को प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक आमदार निवास, सिविल लाईन्स नागपुर स्थित सभागार में जयसिंग कछवाह मुख्य चुनाव अधिकारी के सानिध्य में होगें ।
गेंगट ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डा.कैलाश-किशन लाहोरा के नेतृत्व में राजस्थान से प्रदेश मंत्री छीतरमल गेंगट, राजकुमार टांक, सत्यनारायण भोमलिया सहित नागपुर के लिए प्रस्थान करेगें ।
Next Story
